अंबेडकरनगर में कटहरी की जनता किसे देगी जीत का आशीर्वाद? उत्तर प्रदेश में कई सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इन्हीं सीटों में से एक है अंबेडकरनगर की कटहरी सीट. यहां का चुनावी मिजाज जानने के लिए आजतक संवाददाता अर्पिता आर्या पहुंची कटहरी. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.