यूपी में योगी का जादू एक बार फिर चल गया है. 2024 से पहले बीजेपी के लिए निकाय चुनाव में मिली ये प्रचंड जीत बहुत मायने रखती है. इस बार बीजेपी ने निकाय चुनाव में पसमांदा मुस्लिमों पर दांव लगाकर नया प्रयोग भी किया. कुछ मुस्लिम ये कहते भी दिखाई दिए कि बीजेपी सरकार में ही मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Once again Yogi Adityanath outshined in Uttar Pradesh after huge victory in by elections. Before 2024, this resounding victory in the civic elections for the BJP is vital. Will this win in UP help BJP to gain victory in the 2024 elections? Watch this report.