उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं, जिसमें कुंदरकी सीट अहम है. यहां सपा से हाजी मोहम्मद रिजवान और भाजपा से रामवीर सिंह ठाकुर उम्मीदवार हैं. 2002 से इस सीट पर सपा का कब्जा रहा है, इसलिए भाजपा के लिए चुनौती भरी राह है. स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में लोगों का मूड जानने की कोशिश की गई है. यह चुनावी संघर्ष कुंदरकी में क्या मोड़ लेगा, इसमें जनता की भूमिका अहम होगी.