दीवाली की रात एक पुलिसकर्मी अपने घर लौट रहा था उस दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई इस हत्या को लेकर जांच की तो कई ऐसे तथ्य सामने आए जिससे सभी सन्न रह गए. इस केस में पुलिस ने मृतक पुलिसकर्मी सतीश कुमार सिंह की पत्नी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने मृतक के साले को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से खुलासा किया गया है कि इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी और साले दोनों ही शामिल थे.