यूपी के हाथरस में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि NH 93 पर मिनी ट्रक की ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर हो गई. इसमें मिनी ट्रक सवार 4 लोगों की जान चली गई जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मिनी ट्रक पर कुछ लोग सवार होकर एक सगाई समारोह से लौट रहे थे. देखें पूरी खबर.
Four people died in a painful road accident last night in Hathras, UP. As per the sources, a mini truck collided with a tractor-trolley on NH 93. In this accident, 4 people in the mini truck lost their lives while more than 10 people were injured. Watch complete news.