उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव शुरू होते ही बीजेपी ने "कौमी इफ्तार" शुरू कर दी है जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिले में मंत्री और अल्पसंख्यक मोर्चे के लोग जाकर बीजेपी की की तरफ से "कौमी इफ्तार"का आयोजन कर रहे हैं और लोगों को बीजेपी की नीतियों से अवगत करा रहे हैं. देखें आशीष श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट.