उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एक बड़े टोल प्लाजा घोटाले का खुलासा किया है. आरोपियों ने 200 से अधिक टोल प्लाजा पर सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर करोड़ों रुपये का गबन किया. बिना फास्टैग वाली गाड़ियों से लिए गए दोगुने टोल का 50% हिस्सा NHAI को नहीं भेजा गया. इसके बजाय, नकली रसीदें बनाकर पूरा पैसा हड़प लिया गया. यह घोटाला 100 करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है. यूपी एसटीएफ ने मिर्जापुर के अकरैला टोल प्लाजा पर कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.