योगी सरकार ने यूपी पुलिस के एनकाउंटर को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. इन निर्देशों के तहत एनकाउंटर के दौरान अपराधी की मृत्यु या घायल होने की स्थिति में शूटआउट स्थल की वीडियोग्राफी अनिवार्य होगी. यदि अपराधी मारा जाता है, तो दो डॉक्टरों का पैनल शव का पोस्टमॉर्टम करेगा और इसकी भी वीडियोग्राफी होगी. इसके अलावा, फॉरेंसिक टीम भी वहां निरीक्षण करेगी. ये गाइडलाइन पुलिस कार्यवाही को पारदर्शिता देने के उद्देश्य से बनाई गई हैं.