चुनावों में राजनीतिक समीकरणों का बदलता खेल देखने को मिल रहा है. चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव होता है और इस उत्सव में कुछ दलों के लिए रंग है और कुछ दलों के लिए भंग. समाजवादी पार्टी, भाजपा, आरएलडी, बसपा, कांग्रेस जैसी विभिन्न दलों की राजनीतिक चालें और उनके बदलते समीकरण चुनावी मैदान को और भी रोमांचक बना रहे हैं.