उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक फर्जी आईपीएस पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वो आईपीएस ऑफिसर बनकर लोगों पर धौंस जमाता था और ठगी की वारदात को अंजाम देता था. इस बीच पुलिस से जब उसका आमना-सामना हुआ तो मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है.फर्जी आईपीएस बनकर ठगी करने वाले शख्स का नाम राधेश्याम उर्फ सुभाष कुंतल है. राधेश्याम पर कई मुकदमे दर्ज हैं. वो शातिर किस्म का अपराधी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि पिछले कुछ समय से एक शख्स आईपीएस बनकर लोगों को धमका रहा है.
The Mathura police has arrested a fake IPS officer in an encounter. The suspect who posed as an IPS officer and called people to threaten them has been arrested. He was alleged of making ransom calls to police officers too. Watch this report.