जेवर... यूपी का वह इलाका, जिसे कभी शायद ही कोई जानता था. लेकिन आज यह किसी पहचान का मोहताज नहीं है. यहां देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है. यहां के किसानों की जमीनों ने इस परियोजना को आधार दिया. जमीनें गईं, बदले में करोड़ों का मुआवजा मिला. लेकिन क्या इससे जेवर के किसानों के जीवन को उड़ान मिली?