संभल की सियासत ने पूरे देश का ध्यान खींचा है. मस्जिद में सर्वे के बाद, अन्य जगहों पर भी सर्वे की मांग उठी. 'जो हमारा है वापस दिया जाए' का नारा गूंजा. क्या संभल अयोध्या की तरह देश की राजनीति को बदल देगा? क्या 2027 के चुनाव में संभल हिंदुत्व की नई प्रयोगशाला बनेगा?