नोएडा के 137 के पारस टियरा सोसाइटी की रहने वाली दीपाली पर शुक्रवार सुबह कुत्तों ने हमला कर दिया, बेसमेंट में अपनी गाड़ी लगाकर घर की ओर जा रही दीपावली उस वक्त अकेली थी. और कुत्तों ने लगभग सुबह 5:00 उन पर हमला कर दिया और वह काफी देर तक कुत्तों के साथ जूझती रही उनको काफी गंभीर चोटें आई हैं.