राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूजन विधि शुरू हो चुकी है. मूर्ति की स्थापना से पहले यंत्र पूजन की विधि की जा रही है. वहीं समारोह से पहले पूजा पद्धति और अर्चकों का प्रशिक्षण भी जारी है. ये सारी चीजें श्री रामकुंज के पीठाधीश्वर डॉ रामानंद दास की देखरेख में चल रहा है. देखें उन्होंने इस तैयारी के बारे में क्या कहा?
The ritual of the consecration of the Ram temple has started. Before the installation of the idol, the ritual of worshiping the Yantra is being done. At the same time, before the ceremony, training of puja method is also going on under supervision of Dr. Ramanand Das, the head of Sri Ramkunj.