विक्रांत मैसी की नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को दर्शकों से बहुत स्नेह प्राप्त हो रहा है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इस फिल्म की सराहना की थी. इससे प्रेरित होकर, विक्रांत मैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की. यह फिल्म अब उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दी गई है, जो दर्शकों के लिए इसे देखने को और भी आसान बना रही है. इसे देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.