उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर एक स्मार्ट सिटी है जहाँ सुरक्षा के लिए पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी, 'अगर कोई अपराधी किसी बेटी या व्यापारी को छेड़ता है तो उन कैमरों की मदद से उसके लिए यमराज के घर जाने का भी रास्ता खुल जाएगा.