
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में शुक्रवार शाम दो गुटों के बीच हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह झड़प सैंथिया थाना क्षेत्र में हुई, जिसके बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है.
इंटरनेट सेवा बंद
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने सैंथिया शहर और आसपास के पांच पंचायत क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को 17 मार्च तक निलंबित करने का आदेश दिया है. प्रशासन का कहना है कि यह फैसला किसी भी तरह की अफवाह और भड़काऊ सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए लिया गया है. जैसे ही पुलिस को हिंसा की जानकारी मिली, तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रण में लिया गया.
अधिकारियों के अनुसार, झड़प में दोनों पक्षों के कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है. सैंथिया थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पुलिस का कहना है कि स्थिति अब शांतिपूर्ण बनी हुई है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है.