Advertisement

कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स में बड़ा हादसा, मैनहोल साफ करते समय तीन मजदूर हुए लापता

कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स में बड़ा हादसा हुआ है. मैनहोल में चमड़ा उद्योग की गंदगी साफ करने के दौरान एक मजदूर का पैर फिसल गया और वह 20 फीट गहरे नाले में जा गिरा. उसके पीछे खड़े दो अन्य मजदूर भी संतुलन खो बैठे और मैनहोल में गिर गए. तीनों मजदूर लापता हो गए हैं जिन्हें ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

कोलकाता के लेदर कॉम्प्लेक्स में रविवार को मैनहोल की सफाई के दौरान तीन मजदूर गहरे नाले में गिरने के बाद लापता हो गए. पुलिस और बचाव टीम उन्हें खोजने की कोशिश में जुटी हुई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मैनहोल में चमड़ा उद्योग की गंदगी जमी हुई थी, जिसे साफ करने के दौरान एक मजदूर का पैर फिसल गया और वह 20 फीट गहरे नाले में जा गिरा. उसके पीछे खड़े दो अन्य मजदूर भी संतुलन खो बैठे और मैनहोल में गिर गए.

Advertisement

लापता मजदूरों की पहचान फरजान शेख, हासी शेख और सुमन सरदार के रूप में हुई है. फिलहाल, कोलकाता नगर निगम और आपदा प्रबंधन बल के अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं.

अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मैनहोल में उतरते समय मजदूरों ने सुरक्षा मास्क और अन्य जरूरी उपकरण पहने थे या नहीं. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि ये मजदूर उनकी टीम का हिस्सा नहीं थे, किसी निजी औद्योगिक इकाई द्वारा नियुक्त किए गए थे.

बचाव अभियान जारी

घटना के बाद दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन बल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. स्थानीय प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया गया था.

घटना के बाद से स्थानीय लोग और मजदूर संगठनों में रोष है. वो मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम लागू करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement