
पश्चिम बंगाल के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने खुद पर आतंकी हमला होने की आशंका जाहिर की है. शुभेंदु का मानना है कि बांग्लादेश में फैली अस्थिरता की वजह से वह आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं. हाल में ही केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने राज्य के सुरक्षा एजेंसी और पुलिस को अलर्ट किया था कि शुभेंदु पर बांग्लदेश के आतंकी हमला कर सकते हैं.
शुभेंदु अधिकारी ने लिखा विधानसभा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को पत्र
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा को लेकर उनकी टीम ने विधानसभा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया कि शेख हसीना द्वारा बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी बांग्लादेश (HuJI-B) और हिज्ब उत-तहरीर के निशाने पर पश्चिम बंगाल विधानसभा है.
पत्र में भी ये भी बताया गया कि केंद्रीय एजेंसियों ने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ इंफॉर्मेशन शेयर किया था कि हाल ही में हुई जेल ब्रेक की घटनाओं के कारण बांग्लादेश के आतंकी संगठनों के कई शीर्ष नेता फिर से सक्रीय हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: 'TMC के मुस्लिम विधायकों को सड़क पर फेंक देंगे...', नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने दिया बयान
बांग्लादेश में अस्थिरता की वजह से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा बढ़ाई थी. हाल में ही बंगाल पुलिस ने अवैध रूप से बांग्लादेश भागने की कोशिश कर रहे संदिग्ध आतंकी जावेद मुंशी को दक्षिण 24 परगना के कैनिंग से गिरफ्तार किया था.
पत्र में मांग की गई है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के प्रवेश की अनुमति मिले. ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. विधानसभा परिसर में केंद्रीय सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति का भी मुद्दा उठाया गया.
यह भी पढ़ें: निलंबन के बाद शुभेंदु अधिकारी पर बड़ा एक्शन, बंगाल सरकार पर टिप्पणी को लेकर पेश किया गया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
पत्र में यह भी कहा गया कि विधानसभा परिसर में अगर विपक्ष के नेता को कुछ होता है तो उसके लिए विधानसभा अध्यक्ष और प्रशासन जिम्मेदार होंगे. अन्य विपक्षी विधायक भी खुद को परिसर में असुरक्षित महसूस करते हैं.