Advertisement

बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र आज से, ममता सरकार पेश करेगी रेप विरोधी कानून, भाजपा का भी समर्थन

आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में ममता सरकार बुरी तरह घिरी हुई है. इन सबके बीच बलात्कार विरोधी कानून पारित करने के लिए पश्चिम बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र सोमवार से शुरू होगा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। (फोटो: पीटीआई) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। (फोटो: पीटीआई)
ऋत्तिक मंडल
  • कोलकाता,
  • 01 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-हत्या मामले को लेकर ममता सरकार बुरी तरह से घिरी हुई है. राज्य सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इन सबके बीच सोमवार को राज्य सरकार ने बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है. 

इस विशेष सत्र के दौरान एक विधेयक पेश किया जाएगा जिसमें दुष्कर्म के दोषियों को 10 दिन के अंदर फांसी की सजा सुनिश्चित करने का प्रस्ताव है.सूत्रों के मुताबिक, विशेष सत्र सोमवार को शुरू होगा और प्रस्तावित विधेयक मंगलवार को पेश किए जाने की पूरी संभावना है. मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा विधानसभा में ममता के इस कदम का समर्थन करेगी.

Advertisement

बीजेपी बोली- करेंगे विधेयक का समर्थन

 बीजेपी ने कहा है कि भाजपा विधायक बलात्कार के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार के विधेयक का समर्थन करेंगे.  सोमवार का सत्र शोक संवेदना के बाद समाप्त होगा. भाजपा के राज्य प्रमुख सुकांत मजूमदार ने रविवार को कहा, "हमने फैसला किया है कि भाजपा विधायक राज्य विधानसभा में ममता बनर्जी के विधेयक का समर्थन करेंगे. " मजूमदार ने कहा कि वे ममता के इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा के अंदर विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: TMC नेता के घर पर फूटा भीड़ का गुस्सा, यौन उत्पीड़न के आरोपी को बचाने का आरोप

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर ऐलान किया था कि अगले सप्ताह बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर ये विधेयक पारित कराया जाएगा. मुख्यमंत्री की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही शाम में राज्य सचिवालय नवान्न में राज्य मंत्रिमंडल (कैबिनेट) की बैठक हुई और उसमें विधानसभा का विशेष सत्र के आयोजन को मंजूरी दे दी गई.

Advertisement

ममता ने किया था ऐलान

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले ही अपनी पार्टी की छात्र इकाई का स्थापना दिवस कोलकाता की रेप और मर्डर पीड़िता को समर्पित किया. तृणमूल छात्र परिषद (TMCP) टीएमसी का स्टूडेंट विंग है.

टीएमसीपी के स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार एंटी-रेप लॉ बनाएगी, जिससे ऐसे मामलों के आरोपियों को मौत की सजा मिले. कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में बुलाए गए 'बंगाल बंद' को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवा पार्टी पीड़िता के लिए न्याय नहीं चाहती, केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा, 'मैं सभी गुटों से कोलकाता कांड के आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग को लेकर 31 अगस्त को प्रोटस्ट करने का आग्रह करती हूं... और महिलाओं से 1 सितंबर को रेप के आरोपियों को मृत्युदंड दिलाने के लिए कानून में बदलाव की मांग करते हुए विरोध करने का आग्रह करती हूं.'  

यह भी पढ़ें: कौन हैं सीवी आनंद बोस, कोलकाता रेप-मर्डर केस के बीच क्यों चर्चा में हैं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल

बीजेपी मांग रही है इस्तीफा

कोलकाता कांड को लेकर भाजपा ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर रही है. इसके जवाब में टीएमसी प्रमुख ने कहा, 'क्या उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर इस्तीफा दे दिया है?' भाजपा के हमले पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कोलकाता कांड की सीबीआई जांच की प्रगति पर सवाल उठाया और पूछा, 'न्याय कहां है?' उन्होंने कहा, 'मैंने इस केस को सॉल्व करने के लिए पांच दिन का समय मांगा था. लेकिन मामला सीबीआई को भेज दिया गया. वे न्याय नहीं चाहते बल्कि देरी चाहते हैं. सीबीआई को जांच शुरू किए हुए 16 दिन हो गए हैं, लेकिन न्याय कहां है?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement