Advertisement

नशे का 'पाताललोक', भारत-बांग्लादेश सीमा पर ऐसे पकड़ा गया डेढ़ करोड़ रुपये का प्रतिबंधित कफ सिरप

पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ ने तस्करों से डेढ़ करोड़ रुपये का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. इसे बांग्लादेश ले जाने की तैयारी थी क्योंकि वहां इसकी भारी डिमांड है. लोग नशे के लिए इस कफ सिरप का इस्तेमाल करते हैं जिसके बाद वहां की सरकार ने इस पर बैन लगा दिया है. ये कफ सिरप एक झोपड़ी में छिपा कर रखे गए थे.

प्रतिबंधित कफ सिरफ की बड़ी खेप बरामद प्रतिबंधित कफ सिरफ की बड़ी खेप बरामद
अनुपम मिश्रा
  • नदिया,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक बड़ी कार्रवाई में 62,200 फेंसिडिल कफ सिरप की बोतलें बरामद कीं है. इनकी अनुमानित कीमत 1.4 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह बरामदगी शुक्रवार को नदिया जिले के नागहाटा क्षेत्र के माजदिया कस्बे में एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएफ ने बताया कि जवानों ने तीन भूमिगत टैंकों से यह फेंसिडिल की खेप बरामद की. इनमें से दो टैंक घने वनस्पति के नीचे छिपाए गए थे, जबकि एक टैंक सीजीआई शीट से बने झोपड़े के नीचे बनाया गया था. इस खेप को सीमा पार बांग्लादेश में तस्करी के लिए रखा गया था.

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि यह बरामदगी इलाके में तस्करी के प्रयासों के लिए एक बड़ा झटका है. तस्करों के नेटवर्क का पता लगाने और उनके अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटाने के लिए जांच जारी है.

फेंसिडिल कफ सिरप, बांग्लादेश में एक प्रतिबंधित नशीला पदार्थ है. इसे अक्सर भारत से बांग्लादेश तस्करी के जरिए पहुंचाया जाता है, और वहां इसकी भारी मांग है. बीएसएफ ने कहा कि इस तरह के ऑपरेशन तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने और सीमा सुरक्षा को मजबूत करने में मदद कर रहे हैं.

Advertisement

इस ऑपरेशन में बीएसएफ ने गुप्त सूचना पर तेजी से कार्रवाई की. अधिकारियों ने बताया कि तस्करी के इस प्रयास में शामिल अन्य लोगों और स्थानों की पहचान करने के लिए व्यापक जांच की जा रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement