Advertisement

पश्चिम बंगाल के मालदा में बवाल, प्रदर्शन कर रही भीड़ ने मचाया उत्पात, कई दुकानों और गाड़ियों में की तोड़फोड़

बुधवार को मोथाबाड़ी में मस्जिद के सामने पटाखे फटने की घटना को लेकर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन आह्वान किया था. प्रदर्शन के दौरान भीड़ उग्र हो गई और कई दुकानों-गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए जमकर उत्पात मचाया. पुलिस ने उत्पात मचाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.  

पश्चिम बंगाल के मालदा में बवाल, प्रदर्शन कर रही भीड़ ने मचाया उत्पात. पश्चिम बंगाल के मालदा में बवाल, प्रदर्शन कर रही भीड़ ने मचाया उत्पात.
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 27 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

पश्चिम बंगाल के मालदा में गुरुवार को मस्जिद के सामने पटाखा फटने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान सैकड़ों की भीड़ ने सड़क किनारे कई दुकानों में तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों को भी तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल का प्रयोग कर हालात पर काबू पा लिया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार रात मोथाबाड़ी में मस्जिद के सामने पटाखे फट गए थे. इसी को लेकर गुरुवार को लोग विरोध प्रदर्शन आह्वान किया था. प्रदर्शन के दौरान भीड़ उग्र हो गई और कई दुकानों-गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए जमकर उत्पात मचाया.
 
पुलिस ने बताया कि हालात की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल को भेजा गया और पुलिस ने बल का प्रयोग कर हालात पर काबू पा लिया है. पुलिस ने एक्शन लेते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Advertisement

बीजेपी ने साधा निशाना

वहीं, बीजेपी ने इस बवाल के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी नेता ने कहा कि मस्जिद या मंदिर के सामने बम फटा है तो आप गाड़ी तोड़ देंगे क्या. बंगाल में पुलिस नाम की कोई चीज नहीं है. हमने देखा है कि बीरभूम में एक पुलिस अधिकारी को टीएमसी नेता कॉलर पकड़कर ले जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement