'जब तक आपकी दीदी है...', वक्फ कानून पर बोलीं ममता बनर्जी- बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा!

ममता बनर्जी ने कहा, 'कुछ लोग आपको भड़काकर आंदोलन में उतरने को कहेंगे. मैं आप सबसे अपील करती हूं कि ऐसा न करें. याद रखिए, जब तक दीदी (ममता बनर्जी) हैं, आपकी और आपकी संपत्ति की रक्षा करेंगी. हमें एक-दूसरे पर भरोसा रखना चाहिए.'

Advertisement
ममता बनर्जी (फाइल फोटो: पीटीआई) ममता बनर्जी (फाइल फोटो: पीटीआई)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम बनने से मुस्लिम समुदाय आहत है. उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को आश्वासन दिया कि वह राज्य में उनकी और उनकी संपत्तियों की पूरी सुरक्षा करेंगी. कोलकाता में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने जोर देकर कहा कि वह राज्य में 'फूट डालो और राज करो' की नीति को सफल नहीं होने देंगी.

Advertisement

'बंगाल में ऐसा कुछ भी नहीं होगा'

उन्होंने कहा, 'मैं जानती हूं कि आप वक्फ संशोधन कानून बनने से आहत हैं. भरोसा रखिए, बंगाल में कुछ भी ऐसा नहीं होगा जिससे समाज को बांटा जा सके. आप एक संदेश दीजिए कि हम सभी को एक साथ मिलकर रहना है.' तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने लोगों से अपील की कि वे ऐसे लोगों की बातों में न आएं जो उन्हें राजनीतिक आंदोलन के लिए उकसाते हैं.

मंगलवार को मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) कानून को लेकर हुई हिंसा की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश से सटे सीमावर्ती इलाकों की स्थिति देखिए. यह (वक्फ विधेयक) अभी पारित नहीं होना चाहिए था. बंगाल में 33 प्रतिशत अल्पसंख्यक हैं. मैं उनके साथ क्या करूं?'

'जब तक दीदी हैं, आपकी संपत्ति सुरक्षित है'

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा, 'इतिहास गवाह है कि बंगाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत कभी एक थे. बाद में बंटवारा हुआ. जो लोग आज यहां रह रहे हैं, उन्हें सुरक्षा देना हमारा कर्तव्य है.' उन्होंने कहा कि अगर लोग एकजुट रहें तो वे पूरी दुनिया जीत सकते हैं.

ममता बनर्जी ने कहा, 'कुछ लोग आपको भड़काकर आंदोलन में उतरने को कहेंगे. मैं आप सबसे अपील करती हूं कि ऐसा न करें. याद रखिए, जब तक दीदी (ममता बनर्जी) हैं, आपकी और आपकी संपत्ति की रक्षा करेंगी. हमें एक-दूसरे पर भरोसा रखना चाहिए.'

'मैं सभी धर्मस्थलों पर जाती हूं'
 
जैन समुदाय के कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कहा कि वह सभी धर्मस्थलों पर जाती हैं और आगे भी जाती रहेंगी. उन्होंने कहा, 'अगर आप मुझे गोली मार दें, तब भी मुझे इस एकता से अलग नहीं कर सकते. हर धर्म, जाति, पंथ... सब मानवता के लिए प्रार्थना करते हैं, और हम सभी से प्रेम करते हैं.'

ममता बनर्जी ने बताया कि वह दुर्गा पूजा, काली पूजा, जैन और बौद्ध मंदिरों, गुरुद्वारा, चर्च और गुरु रविदास मंदिर जाती हैं. उन्होंने कहा, 'राजस्थान में मैंने अजमेर शरीफ और पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर दोनों का दर्शन किया.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement