Advertisement

कोलकाता की रेजीडेंशियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक शख्स की मौत

कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में एक रेजीडेंशियल बिल्डिंग में आग लगने से 48 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. शख्स की पत्नी और 5 साल की बेटी ने किसी तरह से भागकर जान बचाई.

कोलकाता की रेजीडेंशियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक शख्स की मौत (सांकेतिक तस्वीर) कोलकाता की रेजीडेंशियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक शख्स की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में दर्दनाक हादसा हुआ. यहां  के साल्ट लेक इलाके में एक रेजीडेंशियल बिल्डिंग में आग लगने से 48 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना कोलकाता के पूर्वी इलाके में सैटेलाइट टाउनशिप की है.अधिकारियों ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. 

उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात साल्ट लेक के डीए ब्लॉक में हुई.आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियों को लगाया गया. बीते कुछ ही दिनों में शहर और उसके आसपास आग लगने की दूसरी घटना है.

Advertisement

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक देबर्षि गांगुली का जला हुआ शव इमारत की दूसरी मंजिल पर एक कमरे के अंदर पाया गया. गांगुली संभवतः आग के बीच अंदर फंस गए थे क्योंकि आग ने कमरे को चपेट में ले लिया था, जबकि उनकी पत्नी,जो आग लगने के समय बगल के डाइनिंग हॉल में थीं, अपनी पांच साल की बेटी के साथ मौके से भाग गईं थीं. उन्होंने पड़ोसियों और फायर ब्रिगेड को सूचित किया था.

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आग लगने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. मृतक के परिवार और पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर पहुंचने में देर हो गई, जिसके कारण उस व्यक्ति की मौत हो सकती थी,लेकिन फायर और आपातकालीन सेवा कर्मियों ने इस आरोप को खारिज कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement