Advertisement

कोलकाता की झुग्गियों में लगी भीषण आग, बुजुर्ग शख्स की मौत, 200 लोग हुए बेघर

कोलकाता की झुग्गियों में शनिवार की रात को आग लग गई जिसमें एक बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई. आग लगने की वजह से 200 लोग बेघर हो गए हैं. दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर 17 दमकल गाड़ियां भेजीं और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

कोलकाता में लगी आग कोलकाता में लगी आग
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

कोलकाता के नारकेलडांगा इलाके में शनिवार रात भीषण आग लगने से करीब 30 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. इस हादसे में 65 साल के हबीबुल्लाह की जलकर मौत हो गई, जबकि लगभग 200 लोग बेघर हो गए.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि, शनिवार रात करीब 10 बजे झुग्गियों में आग लगने की खबर मिली. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर 17 दमकल गाड़ियां भेजीं और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Advertisement

गोडाउन में मिला बुजुर्ग का शव

आग बुझाने के बाद दमकल कर्मियों को एक गोडाउन से हबीबुल्लाह का जला हुआ शव बरामद हुआ. माना जा रहा है कि आग फैलने के दौरान वहां फंस गए और बाहर नहीं निकल सके.

मंत्री फिरहाद हकीम ने किया दौरा, मुआवजे का ऐलान

रविवार को पश्चिम बंगाल के नगर विकास मंत्री और कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम घटनास्थल पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने आश्वासन दिया कि बेघर हुए परिवारों को अस्थायी आवास और वित्तीय सहायता दी जाएगी. साथ ही, मृतक के परिवार को कानूनी प्रावधानों के तहत मुआवजा देने की घोषणा भी की गई.

मंत्री हकीम के दौरे के बाद इलाके में हंगामा हो गया. कुछ झुग्गीवासियों ने स्थानीय पार्षद सचिन सिंह पर अवैध दुकानें और झुग्गियां बनवाने का आरोप लगाया, जिससे आगजनी जैसी घटनाएं होने का खतरा बढ़ गया. इस आरोप के बाद पार्षद समर्थकों और स्थानीय निवासियों के बीच झड़प हो गई, जिसे पुलिस ने बीच-बचाव कर शांत कराया.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement