Advertisement

कोलकाताः जादवपुर यूनिवर्सिटी की छात्रा से बीच सड़क पर छेड़छाड़, घटना CCTV में कैद, पीड़िता बोली- आरोपी को कड़ी सजा मिले

शिकायत में पीड़ित छात्रा ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखा है. साथ ही पीड़िता ने आजतक से कहा कि SFI से जुड़े एक छात्र नेता ने रात में यूनिवर्सिटी कैंपस में मेरा और मेरी एक दोस्त का यौन उत्पीड़न किया. मेरी आंखों के सामने मेरी एक और जूनियर छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अनिर्बन सिन्हा रॉय
  • कोलकाता ,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी के एक छात्र नेता पर विश्वविद्यालय की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. छेड़छाड़ की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति भास्कर गुप्ता ने इस घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई की बात कही है. विश्वविद्यालय की आंतरिक जांच समिति (ICC) को पहले ही शिकायत सौंप दी गई है. छात्रा का दावा है कि बुधवार रात विश्वविद्यालय के गेट नंबर चार के पास उसके और उसकी सहेली के साथ छेड़छाड़ की गई. पीड़िता ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है.

Advertisement

शिकायत में पीड़ित छात्रा ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखा है. साथ ही पीड़िता ने आजतक से कहा कि SFI से जुड़े एक छात्र नेता ने रात में यूनिवर्सिटी कैंपस में मेरा और मेरी एक दोस्त का यौन उत्पीड़न किया. मेरी आंखों के सामने मेरी एक और जूनियर छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई. जूनियर छात्रा तो शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाई है. पीड़िता ने कहा कि मेरा आरोपी से कोई व्यक्तिगत संपर्क नहीं है. इसके बावजूद उसने पहले भी कई बार मुझे परेशान किया था. आरोपी ने मुझे प्रपोज किया था. कई बार वह मेरा हाथ पकड़ लेता था, इतना ही नहीं, आरोपी ने कई बार अभद्रता भी की. पीड़िता ने कहा कि मैं चाहती हूं कि यूनिवर्सिटी प्रशासन आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करे. 

बता दें कि यूनिवर्सिटी की आंतरिक जांच समिति (आईसीसी) मामले की जांच कर रही है. कार्यवाहक कुलपति भास्कर ने आजतक से कहा कि छात्रा ने शिकायत की है, आईसीसी में भी शिकायत दर्ज कराई गई है. यह एक सामाजिक बीमारी है. उन्होंने कहा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी विक्षिप्त होते हैं. उनसे कुछ भी अच्छा करने की उम्मीद नहीं की जा सकती. आईसीसी मामले की जांच करेगी और जरूरी कार्रवाई करेगी. 

Advertisement

घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 4 के सामने एक छात्रा से अभद्रता करता दिख रहा है.

बता दें कि जादवपुर यूनिवर्सिटी पिछले डेढ़ साल से सुर्खियों में है, डेढ़ साल पहले कथित तौर पर यूनिवर्सिटी हॉस्टल कैंपस की बालकनी से गिरकर एक छात्रा की मौत हो गई थी. उसके बाद एक बार फिर जादवपुर यूनिवर्सिटी इस घटना के बाद चर्चा में है. डेढ़ साल पहले हुई घटना के बाद कैंपस के अंदर सीसीटीवी लगाने का विरोध कुछ छात्र संगठनों ने किया था, लेकिन हालिया घटना में आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज से ही हुई है. 

वहीं, जादवपुर विश्वविद्यालय की एसएफआई यूनिट ने इस घटना को लेकर एक नोटिस जारी किया है, इसमें कहा गया है कि आरोपी 28 जनवरी, 2025 से एसएफआई इकाई का हिस्सा नहीं है. हालांकि एसएफआई ने सदस्यता समाप्त करने का कोई आधार नहीं दिखाया गया है. उधर, आरोपी ने कहा कि हमने अपने दोस्तों के साथ कैंपस के अंदर शराब पी और उसके बाद हम गेट नंबर चार के पास आ गए, लेकिन मैंने किसी के साथ छेड़छाड़ नहीं की. मैं इसकी पूरी जांच चाहता हूं. वे एसएफआई का नाम खराब करना चाहते हैं, लेकिन मैं पिछले 10 दिनों से एसएफआई से जुड़ा नहीं था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement