Advertisement

कोलकाता: सरकारी अस्पताल में घुसकर मारपीट के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, पिता का इलाज करा रहे शख्स को पीटा 

कोलकाता के आईपीजीकेएम और एसएसकेएम अस्पताल में अपने पिता का इलाज कर रहे शख्स के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 189(2), 189(4), 191(2), 117(1), 118(1), 324(6), 103 के तहत मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Kolkata Police. सांकेतिक फोटो (Photo credit: Kolkata Police on X)) Kolkata Police. सांकेतिक फोटो (Photo credit: Kolkata Police on X))
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता ,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

पश्चिम बंगला में सरकारी अस्पताल में हमला करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 189(2), 189(4), 191(2), 117(1), 118(1), 324(6), 103 के तहत मामला दर्ज किया है. 

कोलकाता के आईपीजीकेएम और एसएसकेएम अस्पताल में एक मरीज के परिवार के सदस्यों को अज्ञात लोगों के एक समूह ने हॉकी स्टिक से पीटा था. पुलिस ने बताया कि रविवार को कोलकाता के आईपीजीएमईआर और एसएसकेएम हॉस्पिटल में एक मरीज के परिजनों पर अज्ञात लोगों द्वारा हमले की जानकारी मिली थी. आरोपियों ने मरीज के परिजनों को अस्पताल के अंदर घुसकर हॉकी स्टिक से मारपीट की थी.

Advertisement

पिता का इलाज करा रहा था शख्स

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अस्पताल में इलाज करा रहे एक मरीज के बेटे सौरव मोदक पर ट्रॉमा केयर यूनिट के सामने 15-20 बदमाशों के ग्रुप ने हमला कर दिया. हॉकी स्टिक और लाठियां लेकर आए हमलावरों ने मोदक को जमीन पर गिरा दिया और बुरी तरह से पीटा.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिलने के बाद भवानीपुर थाना पुलिस ने 13 अक्टूबर को बीएनएस की धारा 189(2)/189(4)/191(2)/117(1)/118(1)/324(6)/103 के तहत एफआईआर दर्ज की थी.

पांच आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान 18 वर्षीय अरमान बरुआ पुत्र श्यामल बरुआ, 18 वर्षीय जीत घोष पुत्र झंटू घोष, 19 वर्षीय अभिजीत घोष पुत्र बप्पा घोष निवासी 42 ए, राजा संतोष रोड थाना चेतला के रहने वालों के रूप में हुई है. अन्य दो आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय नियाज अहमद पुत्र निजामुद्दीन और शाहनवाज अली खान उर्फ भोलू पुत्र लेफ्टिनेंट शमशेर अली खान निवासी पुलिस थाना अलीपुर इलाके में रहने वालों के रूप में हुई है.

Advertisement

श्यामपुर में इंटरनेट सर्विस बंद
   
वहीं, हावड़ा जिले के श्यामपुर में अशांति के बीच बंगाल पुलिस ने अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं, फोटो, वीडियो को वायरल होने से रोकने के लिए इंटरनेट सर्विस और मोबाइल नेटवर्क सर्विस को निलंबित कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement