Advertisement

हावड़ा में पुलिस अधिकारी को लगी गोली, हमले के समय साथ में थी एक महिला

हावड़ा के घोष पारा में एक पेट्रोल पंप के सामने एक पुलिस अधिकारी को गोली मार दी गई. उनके हाथ में गोली लगी थी. घटना रात करीब 11 बजे की है. उस वक्त पुलिस अधिकारी के साथ एक महिला भी थी.

हावड़ा में पुलिस अधिकारी को लगी गोली, हमले के समय साथ में थी एक महिला हावड़ा में पुलिस अधिकारी को लगी गोली, हमले के समय साथ में थी एक महिला
अनुपम मिश्रा
  • हावड़ा,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

पश्चिम बंगाल में हावड़ा के घोष पारा में एक पेट्रोल पंप के सामने एक पुलिस अधिकारी को गोली मार दी गई. उनके हाथ में गोली लगी थी. घटना रात करीब 11 बजे की है. इस घटना से सनसनी फैल गई क्योंकि अभी तक जांच अधिकारियों को यह पता नहीं चल पाया है कि गोलीबारी का मकसद क्या था और गोली किसने चलाई है.

Advertisement

मौके से मिला गोली का खोखा

घटना आधी रात को हुई और खबर मिलने के बाद बंतरा और शिबपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मौके से एक गोली का खोखा भी बरामद किया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस अधिकारी को गोली मारी गई उसका नाम जयंत पाल है. जयंत हुगली जिले में तैनात हैं. उन्हें हावड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

साथ मौजूद थी एक महिला 

घटना के वक्त अधिकारी के साथ एक महिला भी थी. मौके पर एक कार भी मिली. इस कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. महिला से भी पूछताछ की जा रही है. इधर, अस्पताल में अधिकारी से पूछताछ की जा रही है. हावड़ा सिटी पुलिस के उच्च पदस्थ अधिकारी मौके पर हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसका महिला से क्या रिश्ता है. क्या यह घटना महिला से विवाद के कारण हुई है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement