Advertisement

कोलकाता: दुर्गा पूजा समारोह के बीच रेड रोड इलाके में पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, BNSS की धारा 163 लागू

आरजी कर हॉस्पिटल मामले में आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टर्स ने रेड रोड से ठीक सटे हुए इलाकों में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. वहीं, दूसरी तरफ शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इस पूजा कार्निवाल के बायकॉट के आह्वान के साथ एक रैली भी निकलने वाली है.

दुर्गा पूजा प्रोग्राम के मद्देनजर कोलकाता पुलिस ने उठाया कदम (प्रतीकात्मक तस्वीर) दुर्गा पूजा प्रोग्राम के मद्देनजर कोलकाता पुलिस ने उठाया कदम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता में आज दुर्गा पूजा कार्निवाल के दौरान संभावित घमासान को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने एहतियाती कदम उठाया है. पुलिस प्रशासन ने एक दिन के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत रेड रोड के आस-पास के इलाकों में किसी तरह की रैली या पांच लोगों से ज्यादा लोगों के एकजुट होने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement

कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा द्वारा जारी आदेश के बाद आशंका व्यक्त की गई है कि कुछ लोग और संस्था रेड रोड के आस-पास के इलाके में विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं. इसी के मद्देनजर रेड रोड के आस-पास के इलाकों में एक दिन के लिए BNSS की धारा 163 लागू की जा रही है.

एक तरफ प्रोटेस्ट, दूसरी तरफ रैली

आरजी कर हॉस्पिटल मामले में आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टर्स ने रेड रोड से ठीक सटे हुए इलाकों में  शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. वहीं, दूसरी तरफ शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इस पूजा कार्निवाल के बायकॉट के आह्वान के साथ एक रैली भी निकलने वाली है.

यह भी पढ़ें: कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील, बंगाल सरकार ने कहा- मान ली मांगें

Advertisement

इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने भारी सुरक्षा इंतजाम किए हैं. रेड रोड में होने वाले दुर्गापूजा कार्निवाल के लिए करीब 3000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. रेड रोड और उससे जुड़े रास्तों में गुड्स व्हीकल की एंट्री आज के लिए बंद कर दी गई है. रेड रोड इलाके में जगह-जगह वॉच टावर बनाए गए हैं, जहां से पूरे इलाके में नजर रखी जाएगी. बता दें कि आज लगभग सौ दुर्गा पूजा कमेटियां इस सालाना दुर्गापूजा कार्निवाल में हिस्सा लेंगी, जहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement