Advertisement

कोलकाता रेप-मर्डर केस: अनशन पर बैठे जूनियर डॉक्टर की बिगड़ी हालत, हॉस्पिटल में भर्ती

पिछले दो महीनों से आरजी कार रेप-मर्डर मामले की पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग की जा रही है. एक आंदोलनकारी डॉक्टर ने कहा, "उनकी नाड़ी की स्पीड बहुत कम थी और उनके अन्य स्वास्थ्य पैरामीटर भी सामान्य नहीं थे.

कोलकाता रेप-मर्डर केस (फाइल फोटो/PTI) कोलकाता रेप-मर्डर केस (फाइल फोटो/PTI)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता में भूख हड़ताल पर बैठे एक सीनियर डॉक्टर की तबीयत बिगड़ गई, इसके बाद गुरुवार रात को उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. डॉक्टर की पहचान अनिकेत महतो के रूप में हुई है, जो शनिवार शाम से आमरण अनशन पर बैठे सात लोगों में से एक है. एजेंसी के मुताबिक, सीनियर डॉक्टर सुवर्ण गोस्वामी ने एक समाचार चैनल को बताया, "अनिकेत महतो की हालत बिगड़ गई है और उनके हालत अच्छे नहीं हैं. उन्हें आरजी कर अस्पताल ले जाया गया है और आईसीयू में भर्ती कराया जाएगा."

Advertisement

पिछले दो महीनों से आरजी कार रेप-मर्डर मामले की पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग को लेकर आंदोलन में महतो और कुछ अन्य लोग सबसे आगे हैं. महतो के साथ मौजूद एक अन्य आंदोलनकारी डॉक्टर ने कहा, "उनकी नाड़ी की स्पीड बहुत कम थी और उनके अन्य स्वास्थ्य पैरामीटर भी सामान्य नहीं थे.

डॉक्टरों की तबीयत जानने पहुंची एक्सपर्ट्स डॉक्टरों की टीम

पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे सात डॉक्टरों की स्वास्थ्य स्थिति का आकलन करने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने चार एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक टीम को एस्प्लेनेड इलाके में जूनियर डॉक्टरों द्वारा भूख हड़ताल वाली जगह पर भेजा था.

यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर केस में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, नहीं मिले गैंगरेप के सबूत, देखें वारदात

चार सदस्यीय मेडिकल टीम के सदस्य दीप्तेंद्र सरकार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हम यहां उनकी स्वास्थ्य स्थिति का आकलन करने आए हैं. यह स्वाभाविक है कि पांच दिनों के उपवास के बाद उनके स्वास्थ्य संबंधी मानदंड बहुत अच्छे नहीं होंगे. हम उनके माता-पिता की तरह हैं और बुजुर्गों के तौर पर हमने सुझाव दिया है कि उनकी हालत बिगड़ने से पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए." 

Advertisement

आरजी कर हॉस्पिटल में अपने सहकर्मी के कथित रेप और मर्डर को लेकर आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा उत्सव के बीच लगातार पांचवें दिन अपना आमरण अनशन जारी रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement