Advertisement

कोलकाता कांड: CM ममता के दुर्गा पूजा उत्सव मनाने की बात पर भड़कीं पीड़िता की मां, बोलीं- यह असंवेदनशील

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा जनता से कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के विरोध के बजाय दुर्गा पूजा समारोह पर ध्यान केंद्रित करने के आह्वान से लोगों में आक्रोश फैल गया है. इस पर पीड़िता की मां ने प्रतिक्रिया दी है.

बंगाल की CM ममता बनर्जी बंगाल की CM ममता बनर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता से अपील की कि वे अपना ध्यान विरोध प्रदर्शनों से हटाकर दुर्गा पूजा से संबंधित कार्यक्रमों पर लगाएं. मुख्यमंत्री के इस अह्वान पर कोलकाता कांड की पीड़िया की मां ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसका बेरहमी से रेप किए जाने के बाद हत्या कर दी गई थी.

अभी भी अपनी बेटी को खोने का गम मना रही मां ने ममता बनर्जी की "असंवेदनशील" टिप्पणियों की निंदा की है. उन्होंने कहा, "हम अपनी बेटी के साथ दुर्गा पूजा मनाते थे, लेकिन आने वाले सालों में हम कभी दुर्गा पूजा या कोई और त्यौहार नहीं मनाएंगे. उनकी टिप्पणी असंवेदनशील है. अगर उनके परिवार में ऐसा होता तो क्या वह यही कहतीं?"

Advertisement

पीड़िता की मां ने ममता बनर्जी पर, उनकी बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे विरोध प्रदर्शनों को दबाने की कोशिश का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "मेरे घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया है. उन्होंने मेरी बेटी को गला घोंटकर मार डाला. अब वे इंसाफ की मांग को दबाने की कोशिश कर रही हैं."

ममता बनर्जी की "उत्सवों पर लौटने" की अपील पश्चिम बंगाल और उसके बाहर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच आई है, जो एक महीने से चल रहे हैं. जूनियर डॉक्टरों के नेतृत्व में और जनता के समर्थन से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन 31 वर्षीय डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: 'अपराजिता' बिल को बंगाल के राज्यपाल ने राष्ट्रपति के पास भेजा, बोले- इसमें कई खामियां

Advertisement

'हमारी सरकार को बदनाम करने की कोशिश...'

ममता बनर्जी ने दावा किया कि विरोध प्रदर्शन व्यवधान पैदा कर रहे हैं और उन्होंने शांति और सामान्य जीवन की ओर लौटने का आह्वान किया. सोमवार को राज्य सचिवालय में एक मीटिंग के दौरान सीएम बनर्जी ने कहा, "मैं आपसे गुजारिश करती हूं कि आप उत्सव में लौट आएं और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को जल्द से जल्द जांच पूरी करने दें."

ममता बनर्जी ने इस आरोप से भी इनकार किया कि उन्होंने पीड़ित परिवार को पैसे की पेशकश की थी. उन्होंने ऐसे दावों को "बदनाम करने वाला झूठ" और बड़ी साजिश का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा, "मैंने कभी भी पैसे की पेशकश के बारे में कुछ नहीं कहा. यह केंद्र और कुछ वामपंथी दलों की साजिश है. मैं किसी को भी ऐसे दावों का सबूत दिखाने की चुनौती देती हूं. यह हमारी सरकार को बदनाम करने की कोशिश है."

मुख्यमंत्री ने यह भी खुलासा किया कि कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने रेप-मर्डर मामले में कई बार इस्तीफा देने की पेशकश की थी, लेकिन आगामी दुर्गा पूजा समारोह की वजह से उन्हें पद पर बने रहने के लिए राजी कर लिया गया था. 

यह भी पढ़ें: 'करप्शन में जकड़ा बंगाल, आरजी कर केस में बहुत गलतियां हुईं', TMC से इस्तीफा देने के बाद बोले जवाहर सरकार

Advertisement

ममता पर बीजेपी नेता का तंज

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के "उत्सवों पर लौटने" के आह्वान पर उन पर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "क्या आप जनता को अपनी कठपुतली समझती हैं?" एक अन्य पोस्ट में उन्होंने डॉक्टर के परिवार को मुआवजा न देने के बारे में झूठ बोलने का भी आरोप लगाया. इसके साथ ही इस मामले पर ममता बनर्जी के दावों के वीडियो भी पोस्ट किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement