Advertisement

West Bengal Accident: शादी समारोह से लौट रही बस हुई हादसे का शिकार, 3 की मौत, 8 की हालत गंभीर

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में शादी समारोह से लौट रही एक बस हादसे का शिकार हो गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. बस ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे दुकान से टकरा गई. इस दुर्घटना में कुल 18 लोग घायल हुए हैं जिसमें 8 की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए कोलकाता रेफर किया गया है.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • उत्तर 24 परगना ,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक शादी समारोह से लौट रही बस ने सड़क किनारे एक दुकान को टक्कर मार दी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा मिनाखान इलाके में बसंती स्टेट हाइवे पर हुआ. बस में एक शादी समारोह के यात्री सवार थे, अचानक सड़क पर एक मोटरसाइकिल आ गई, जिससे बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और पहले बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद बस सड़क किनारे एक दुकान से जा टकराई.

Advertisement

इस हादसे में बस चालक, मोटरसाइकिल सवार और दुकान मालिक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को मिनाखान ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को कोलकाता के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है.

बसीरहाट के एसपी हसन मेहदी रहमान ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि तेज गति के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. उन्होंने घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. यह हादसा शाम के समय हुआ, जब सड़क पर काफी गाड़ियां थीं. दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.

Advertisement

मृतकों के परिजनों और घायलों के परिवारों ने राज्य सरकार से मुआवजे की मांग की है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement