Advertisement

बंगाल से आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद TMC का बीजेपी पर हमला, गृह मंत्री और BSF को ठहराया जिम्मेदार

दक्षिण 24 परगना से आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. टीएमसी के नेता फिरहाद हकीम ने सीमा पार से होने वाली घुसपैठ के लिए गृह मंत्री और बीएसएफ जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, 'जैसा कि हमने देखा है. एक जिले से गिरफ्तार किए गए आतंकवादी मामले में केंद्रीय गृह मंत्री जिम्मेदार हैं. बीएसएफ भी जिम्मेदार है'

फिरहाद हकीम. (File Photo) फिरहाद हकीम. (File Photo)
अनिर्बन सिन्हा रॉय
  • कोलकाता,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

बंगाल में आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद सीमा पर से होने वाली घुसपैठ को लेकर सत्तारूढ़ टीएमसी और बीजेपी के बीच विवाद छिड़ गया है. टीएमसी ने आरोप लगाया है कि सीमा पार से होने वाली घुसपैठ के लिए केंद्र सरकार और बीएसएफ को जिम्मेदार ठहराया है.

दरअसल, कश्मीर पुलिस ने पश्चिम बंगाल एसटीएफ और पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत दक्षिण 24 परगना के कैनिंग में आतंकवादी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन (TUM) के शीर्ष  मेंबर जावेद मुंशी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से ही बंगाल में राजनीतिक विवाद छिड़ गया है.

Advertisement

क्या बोले मंत्री

बंगाल और टीएमसी मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, "जैसा कि हमने देखा है. एक जिले से गिरफ्तार किए गए आतंकवादी मामले में केंद्रीय गृह मंत्री जिम्मेदार हैं. बीएसएफ भी जिम्मेदार है, क्योंकि सीमा पार से आतंकवाद के लिए केंद्र सरकार जवाबदेह है. अगर बीएसएफ सीमा सील कर देती है, तो कोई भी इसे पार नहीं कर पाएगा."

टीएमसी नेता  ने इस बात पर जोर दिया कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने आतंकवादियों को पकड़ा है और राज्य में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस है.

साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से अंबेडकर पर टिप्पणी करने के बजाय आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी के प्रशासन के तहत पश्चिम बंगाल पुलिस ने आतंकवादियों को पकड़ा है. हमारे पास जीरो टॉलरेंस है, अगर कोई देश के खिलाफ काम करता है तो जीरो टॉलरेंस होगा. हमारे लिए देश पहले आता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement