Advertisement

'वक्त पर कार्रवाई न किए जाने से रेप के मामलों में हुई बढ़ोतरी...', ममता सरकार पर बंगाल के गवर्नर का तंज

पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर रेप करने के बाद हत्या कर दी गई. सूबे के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने इस तरह के अपराधों में वक्त पर कार्रवाई न होने के पीछे राज्य सरकार को दोषी ठहराया है.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (फाइल फोटो) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 06 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:57 AM IST

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल ने दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर की घटना पर प्रतिक्रिया दी है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर रेप करने के बाद हत्या कर दी गई. सूबे के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने इस तरह के अपराधों में वक्त पर कार्रवाई न होने के पीछे राज्य सरकार को दोषी ठहराया है.

Advertisement

शनिवार की शाम राज्यपाल भवन की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, "पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई रेप और हत्या की घटना को ठीक से नहीं संभाला गया, उससे राज्य में ऐसी ही जघन्य घटनाओं के फिर से होने को बढ़ावा मिल रहा है." 

'यह अजीब है...'

राज्य सरकार को दोषी ठहराते हुए राज्यपाल ने कहा, "वक्त पर कार्रवाई न किए जाने की वजह से रेप के मामले बढ़ रहे हैं. सरकार को इस जघन्य अपराध के अपराधियों के खिलाफ ठोस और निर्णायक कार्रवाई करने की जरूरत है. अन्यथा, यह राज्य में रेप और हिंसा को बढ़ावा देने के समान होगा." सी.वी. आनंद बोस ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार इस सच को समझे कि रोकथाम इलाज से बेहतर है. बंगाल में मौजूदा सरकार के तहत हिंसा का कोई इलाज नहीं दिखता, यह अजीब है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कौन हैं सीवी आनंद बोस, कोलकाता रेप-मर्डर केस के बीच क्यों चर्चा में हैं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल

जयनगर में नाबालिग का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी और वाहनों में तोड़फोड़ की. पुलिस ने बताया कि रेप और हत्या की घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement