Advertisement

पश्चिम बंगाल: बशीरहाट लोकसभा सीट पर क्यों टला उपचुनाव

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट उपचुनाव का टाल दिया है. इसके बाद रेखा पात्रा ने आजतक से बात करते हुए कहा कि चुनाव में धांधली हुई थी और दोबारा चुनाव होना जरूरी है. जितनी जल्दी तारीखों की घोषणा की जाए उतना बेहतर है. मैंने निर्वाचन क्षेत्र में फिर से वोटिंग, चुनाव रद्द करने और नए सिरे से मतदान कराने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था.

Basirhat LoK Sabha Seat. (सांकेतिक फोटो) Basirhat LoK Sabha Seat. (सांकेतिक फोटो)
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार को महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव और 14 राज्यों की 48 विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ केरल की वायनाड और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है. हालांकि, पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट पर चुनाव का ऐलान नहीं किया है, क्योंकि ये मामला अभी न्यायालय के विचाराधीन है. इसी तरह उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान नहीं किया गया है.

Advertisement

जून में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हाजी नुरुल ने जीत दर्ज की थी. बशीरहाट लोकसभा सीट के चुनाव नतीजों के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्होंने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. उन्होंने अपनी याचिका में लोकसभा क्षेत्र में फिर से चुनाव कराने की मांग की थी.

रेखा पात्रा ने लगया सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप

बीजेपी महिला नेता ने अपनी याचिका में लोकसभा चुनाव के दौरान तृणमूल उम्मीदवार ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. उन्होंने वोटिंग वाले दिन सीसीटीवी फुटेज के संरक्षण और फॉरेंसिक ऑडिट के लिए अदालत से निर्देश देने की मांग की है. वह टीएमसी उम्मीदवार हाजी नुरुल इस्लाम से 3 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हार गईं थीं. ये एक सब ज्यूडिशियल मामला है. 

Advertisement

'जरूरी है दोबारा चुनाव'

रेखा पात्रा ने आजतक से बात करते हुए मंगलवार को कहा कि चुनाव में धांधली हुई थी और दोबारा चुनाव होना जरूरी है. जितनी जल्दी तारीखों की घोषणा की जाए उतना बेहतर है. बशीरहाट में चुनाव नहीं हुए. बशीरहाट में चुनाव के नाम पर अत्याचार हुआ. मैंने फिर से मतदान, चुनाव रद्द करने और नए सिरे से मतदान कराने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था. अगर पार्टी मेरे बारे में सोचती है तो फिर से चुनाव लडूंगी. वहीं, इस मामले पर टीएमसी ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

TMC सांसद के निधन के बाद खाली हुई सीट

आपको बता दें कि जून में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार हाजी नुरुल ने बशीरहाट सीट पर भारी अंतर से जीत हासिल की थी. लेकिन सितंबर में महज 61 साल की उम्र में कैंसर से निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी, जिसमें आज निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव के ऐलान की उम्मीद थी. पर निर्वाचन क्षेत्र में फिर से चुनाव कराने की मांग को लेकर बीजेपी नेता रेखा पात्रा ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इसी वजह से आयोग ने इस सीट पर चुनाव का ऐलान नहीं किया है. 

कौन हैं रेखा पात्रा

Advertisement

रेखा पात्रा पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुए कथित  उत्पीड़न मामले की पीड़िताओं में से एक हैं, जिन्हें बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में बशीरहाट से अपना उम्मीदवार बनाया था. संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं में से 5 महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. बताया जाता है कि पीएम ने मिलने वाली पीड़िताओं में रेखा पात्रा भी शामिल थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement