
कोलकाता के एक मशहूर फाइव स्टार होटल में पार्टी के दौरान एक महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक दिल्ली का रहने वाला है. महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार यह घटना मंगलवार रात लगभग 11:50 बजे हुई.
आरोपियों ने महिला और उनकी बहन से छेड़छाड़ की और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 60 वर्षीय अरुण कुमार, जो दिल्ली के पीतमपुरा इलाके के रहने वाले हैं, और 43 वर्षीय रिंकू गुप्ता, जो कोलकाता के निवासी हैं, के रूप में हुई है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अरुण कुमार पांच सितारा होटल में ठहरे हुए थे और उन्होंने अपने जानकार रिंकू गुप्ता को होटल में मिलने बुलाया था. इसके बाद दोनों ने पार्टी करने चले गए, जहां कथित छेड़छाड़ की घटना हुई.
घटना के बाद महिला ने अपने और अपनी बहन के साथ हुई इस घटना की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोपियों द्वारा उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने की भी बात कही. गौर करने वाली यह है कि छेड़छाड़ की यह घटना उसी दिन सामने आई जब राज्य की विधानसभा ने एक नए एंटी-रेप बिल को मंजूरी दी है.
इस बिल में बलात्कार के मामलों में कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है. ट्रेनी डाक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के बाद इस घटना ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा ने जिस एंटी-रेप बिल को मंजूरी दी है उसका नाम ‘अपराजिता महिला और बाल विधेयक (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून और संशोधन) 2024’ है. इस बिल में बलात्कारियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान है, अगर उनके कृत्य से पीड़िता की मौत हो जाती है या वह स्थायी रूप से विकलांग हो जाती है.
बंगाल ऐसा कानून लाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.