कलकत्ता रेप और मर्डर मामले पर बंगाल में बवाल लगातार जारी है. इंसाफ की लड़ाई के बहाने BJP, कांग्रेस और TMC बंद-बंद का सियासी खेल खेल रही है. कल BJP ने 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया था और अब अगला पूरा हफ्ता BJP धरना प्रदर्शन की तैयारी में है्. आज कांग्रेस का भी कोलकाता में प्रोटेस्ट मार्च है और TMC ने भी ऐलान कर दिया है कि वो पूरी ताकत से सड़क पर उतरने जा रही है.