पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने काली पूजा से पहले हिंसा और माहौल बिगड़ने की आशंका व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने पुलिस और एसटीएफ को खुफिया जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं ताकि कोई विस्फोटक स्थिति न बने. सांप्रदायिक दंगे और हिंसा फैलाने की योजना है, जिसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने पर जोर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि स्थिति नियंत्रण में रहे और शांति और सौहार्द बना रहे.