जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर हुए हंगामे ने राजनीतिक रूप ले लिया है. लेफ्ट विंग के छात्र संगठनों ने शिक्षा मंत्री बृत्य बसु को करीब 2 घंटे तक बंधक बनाए रखा. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हुई. टीएमसी और वाम छात्र संगठनों के बीच तनाव बढ़ गया है. पुलिस ने मामले में सात एफआईआर दर्ज की हैं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह घटना पश्चिम बंगाल की राजनीति में गरमाहट पैदा कर रही है.