बीजेपी के सदस्यता अभियान के दौरान, मिथुन चक्रवर्ती ने ममता सरकार और टीएमसी को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर कोई कहता है कि 'हिंदुओं को खत्म कर देंगे', तो उसका रिएक्शन जरूर होगा. उन्होंने यह बात उन लोगों के संदर्भ में कही थी, जिन्होंने ऐसी बातें कही थीं, लेकिन उन पर कोई एफआईआर नहीं दर्ज हुई थी. मिथुन दा ने यह भी कहा कि अगर कोई ऐसा बोलता है, तो उसे पुलिस के सामने लाना चाहिए.