पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के नॉलपुर में शनिवार को शालीमार-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हादसे का शिकार हो गई. खबरों के अनुसार, ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस हादसे के बाद से इलाके में अराजकता का माहौल है लेकिन इस दुर्घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही पटरी पर ऑपरेशन बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.