Advertisement

विश्व

ये हैं दुनिया के 5 सबसे लंबे पुल, जिनमें से 4 अकेले हैं चीन में

रविकांत सिंह
  • 24 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST
  • 1/5

1-दनयांग-कुनशान ग्रांड ब्रिज
आप जानकार कर हैरान रह जाएंगे कि दुनिया के 5 सबसे लंबे जो पुल हैं, उनमें 4 चीन में है और एक थाइलैंड में. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चीन हर क्षेत्र में अपनी 'लंबी छलांग' के लिए कितना फिक्रमंद है. इसमें पहला नाम है दनयांग-कुनशान ग्रांड ब्रिज का. यह शंघाई और नानजिंग के बीच है. यांग्जी नदी के तीर पर बना यह पुल हाईस्पीड रेल रोड के लिए दुनिया में विख्यात है.(प्रतीकात्मक तस्वीर-रॉयटर्स)

  • 2/5

2-तियानजिन ग्रांड ब्रिज

लानफांग और क्विंगजियांग के बीच बना यह पुल बीजिंग-शंघाई रेलवे का हिस्सा है. इसकी लंबाई 113.7 किलोमीटर है. गिनिज वर्ल्ड बुक 2011 के मुताबिक, दुनिया का यह दूसरा सबसे लंबा पुल है. इसे बनने में कुल चार साल लगे थे. लानफांग और क्विंगजियांग शहर के बीच बने इसे पुल पर हुबेई शहर स्थित है.(प्रतीकात्मक तस्वीर-रॉयटर्स)

  • 3/5

3-विनान विन्हे ग्रांड ब्रिज

यह पुल झेंगझाउ-शियान हाई स्पीड रेलवे का हिस्सा है. इसकी लंबाई कुल 79.7 किलोमीटर है जो वेई नदी के ऊपर से दो बार गुजरता है. इसके अलावा कई नदियों से होकर इसका रास्ता बना है. साल 2008 में बनने के बाद यह दुनिया का सबसे लंबा पुल था लेकिन 2010 में दो और नए पुल के बनने का बाद इसका रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया. आधिकारिक तौर पर इसे 2010 में खोला गया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर-रॉयटर्स)

Advertisement
  • 4/5

4-बांग ना एक्सप्रेसवे, थाइलैंड

दुनिया का चौथा सबसे लंबा पुल थाइलैंड में है. इसका निर्माण साल 2000 में पूरा हुआ था. इसकी लंबाई 55 किलोमीटर और चौड़ाई 27 किलोमीटर है. इसका डिजाइन अमेरिका के अर्किटेक्ट जिन मुलर ने किया था. इसका ज्यादातर रास्ता पानी से होकर नहीं गुजरता है. यह सिर्फ बैंग पैकोंग नदी के ऊपर से गुजरता है और रोड ट्रैफिक के लिए खुला हुआ है. (प्रतीकात्मक तस्वीर-रॉयटर्स)

  • 5/5

5-बीजिंग ग्रांड ब्रिज

दुनिया का यह पांचवां सबसे लंबा पुल है. 'कंस्ट्रक्शन रिव्यू ऑनलाइन' के मुताबिक, चीन की राजधानी बीजिंग में बने इसे पुल की कुल लंबाई 48.15 किलोमीटर है. यह बीजिंग को शंघाई से जोड़ता है. यह हाई स्पीड रेल परिवहन के लिए बना है. यह साल 2010 में बनकर तैयार हुआ था लेकिन इसे आधिकारिक तौर पर 2011 में शुरू किया गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर-रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement