Advertisement

विश्व

अफगानिस्तान के NSA ने पाकिस्तान को लेकर ऐसा क्या कहा कि कुरैशी बोले- मेरा खून खौल गया है

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • 1/8

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्ते पिछले कई सालों से तनावपूर्ण रहे हैं. हालांकि, पिछले छह-सात महीनों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कई उच्च स्तरीय बैठकें हुई हैं. पिछले साल नवंबर महीने में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने काबुल का दौरा किया. इसी साल, मई महीने में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फयाज हमाद भी पड़ोसी देश के दौरे पर पहुंचे थे.

  • 2/8

अफगान शांति परिषद के अध्यक्ष डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला और अफगान के अन्य अधिकारियों ने भी इस्लामाबाद का दौरा किया. ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्ते पटरी पर आ रहे हैं. हालांकि, हाल ही में अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्ला मोहिब ने पाकिस्तान को लेकर ऐसी टिप्पणी की कि दोनों देशों में हंगामा मच गया.

  • 3/8

अफगान सरकार की हमेशा से ये आपत्ति रही है कि पाकिस्तान अफगान तालिबान का प्रॉक्सी के तौर पर इस्तेमाल करता है. रविवार को अफगानिस्तान के एनएसए हमदुल्ला मोहिब ने पाकिस्तान को एक बयान में ब्रोथेल हाउस (वेश्यालय) कहा जिसे लेकर पाकिस्तान की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई.

Advertisement
  • 4/8

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि अफगानिस्तान के एनएसए के बयान ने पिछले कुछ महीनों में हुई सारी कोशिशों पर पानी फेर दिया. फिलहाल, दोनों देशों के बीच राजनयिक संकट पैदा हो गया है. एक अन्य अधिकारी ने कहा, अफगान एनएसए के बयान से नाराज होकर पाकिस्तान ने उनके साथ सारे आधिकारिक संबंध खत्म करने का फैसला किया है. अफगानिस्तान की सरकार तक ये बात पहुंचा दी गई है.
 

  • 5/8

रविवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मुल्तान में एक जनसभा के दौरान अफगान एनएसए पर जमकर हमले किए. कुरैशी बेहद गुस्से में थे. उन्होंने कहा, अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ध्यान से सुन लें, अगर आप पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करना बंद नहीं करते हैं तो कोई भी पाकिस्तानी ना आपके साथ हाथ मिलाएगा और ना ही आपके साथ किसी बातचीत में शामिल होगा. 
 

  • 6/8

उन्होंने कहा, आप पाकिस्तान की तुलना वेश्यालय से करते हैं, आप पर धिक्कार है. आपने जबसे ये शब्द कहे हैं, तब से मेरा खून खौल रहा है. कुरैशी ने यहां तक कह दिया कि अफगानिस्तान के एनएसए अफगानिस्तान में कभी शांति स्थापित नहीं होते देखना चाहते हैं.
 

Advertisement
  • 7/8

अफगानिस्तान के एनएसए की तरफ से जब भी ऐसे बयान आते हैं तो उन्हें भारतीय लॉबी से जोड़ दिया जाता है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अधिकारी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की भूमिका को भी संदेह से देखते हैं. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच ये विवाद ऐसे वक्त में हुआ है जब किसी शांति प्रक्रिया पर निर्णय हुए बिना अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों की वापसी हो रही है. कई विश्लेषक चिंता जाहिर कर रहे हैं कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के लौटने से वहां आतंकवादी संगठन फिर से सिर उठा सकते हैं.

  • 8/8

हाल ही में, इमरान खान ने पाकिस्तान पर अफगानिस्तान संघर्ष के असर को लेकर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान अन्य देशों के साथ मिलकर ये कोशिश कर रहा है कि अफगानिस्तान में गृहयुद्ध जैसी स्थिति ना बनने पाए. अमेरिकी सरकार भी अफगानिस्तान के हालात पर नजर बनाए रखने के लिए पाकिस्तान को अहम सहयोगी के तौर पर देखती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी के बाद भी अमेरिका पाकिस्तानी एयरबेस का इस्तेमाल करता रहेगा.

Advertisement
Advertisement