Advertisement

विश्व

बंदूकधारी तालिबान लड़ाकों के बीच बोट में मस्ती करते दिखे अफगान, तस्वीरें वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • 1/6

अफगानिस्तान(Afghanistan) में तालिबान(Taliban) की सरकार बनने की घोषणा हो चुकी है. तालिबान(Taliban) भले ही लोगों से शांति की अपील कर रहा हो और लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कर रहा हो लेकिन तालिबान के पहले शासनकाल के क्रूर दौर के चलते कई लोग खौफ में हैं. हालांकि कुछ अफगान लोगों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो सामान्य जिंदगी बिताते नजर आ रहे हैं.

  • 2/6

अफगानिस्तान के हेरात में कुछ लोग तस्वीरों में हंसते-मुस्कुराते हुए नजर आए जबकि उनके आसपास तालिबानी लड़ाकों को भी देखा जा सकता था. इसके अलावा अफगानिस्तानी लोगों को रेस्टोरेंट्स में, पार्क में और वॉटरबोट में इंजॉय करते हुए भी देखा जा सकता था. हालांकि इस दौरान कोई भी महिला सड़कों पर हंसते हुए या रिलैक्स करते हुए नहीं दिखी. 

  • 3/6

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में सरकार बनाने से पहले तालिबान ने कई वादे किए थे लेकिन ये संगठन पिछले कुछ दिनों में अपने कई वादों को तोड़ते हुए दिखाई दिया है. तालिबान की कैबिनेट में कोई महिला नहीं है. इसके अलावा महिलाओं की स्पोर्ट्स टीम पर बैन लगाया गया है और इस देश के आर्टिस्ट्स मसलन म्यूजिशियन्स, लेखक और पेंटर्स भी खौफ में जिंदगी जी रहे हैं. 
 

Advertisement
  • 4/6

तालिबान ने बयानों की दकियानूसी हाल ही में नजर आई थी जब प्रेस की फ्रीडम का सम्मान करने का दावा करने वाले तालिबान ने दो पत्रकारों को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया था. ये पत्रकार महिलाओं के एक प्रोटेस्ट को कवर करने पहुंचे थे. ये प्रोटेस्ट इसलिए हो रहा था क्योंकि समावेशी सरकार का दावा करने वाले तालिबान ने अपने मंत्रिमंडल में एक भी महिला को शामिल नहीं किया था.
 

  • 5/6

गौरतलब है कि तालिबान के पहले शासनकाल में महिलाओं का पढ़ना और नौकरी पर जाने पर प्रतिबंध था. हालांकि तालिबान ने इस बार महिलाओं के पढ़ने पर रोक तो नहीं लगाई है लेकिन यूनिवर्सिटी में छात्रों और छात्राओं के बीच पर्दे को देखा जा सकता है. वहीं यूएन चीफ ने कहा है कि सभी देशों को तालिबान से एक समावेशी सरकार मुहैया कराने की अपील करनी चाहिए.

  • 6/6

यूएन के सेक्रेटी जनरल एंटोनियो ने कहा था कि दुनिया के वर्ल्ड लीडर्स को तालिबान की नई सरकार से बात करनी चाहिए ताकि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंक फैलाने के लिए ना किया जाए. उन्होंने कहा कि ये भी कोशिश होनी चाहिए कि अफगानिस्तान को इकोनॉमिक तौर पर भी सुरक्षित करने के प्रयास किए जाने चाहिए. (सभी फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स) 

Advertisement
Advertisement
Advertisement