Advertisement

विश्व

अफगानिस्तान में 2.26 लाख करोड़ डॉलर खर्च करने के बाद क्या मिला अमेरिका को?

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST
  • 1/8

साल 2001 से अब तक अफगानिस्तान में अमेरिका करीब 2.26 लाख करोड़ डॉलर खर्च कर चुका है. करीब बीस साल तक जंग और पुनर्निर्माण कार्यों में लगे रहने के बाद अब वहां से अमेरिकी सैनिकों, राजनयिकों, प्रतिनिध‍ियों को अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर वापस जाना पड़ा है. (फाइल फोटो: Getty Images)

  • 2/8

अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी की एक गणना के अनुसार अफगानिस्तान के वार प्रोजेक्ट पर अमेरिका को करीब 2.26 लाख करोड़ डॉलर खर्च करना पड़ा है. अमेरिका के लिए इस सबसे लंबे 'वॉर' का अंत अराजतकताभरा और अपमानजनक रहा है. (फाइल फोटो)

  • 3/8

Aljazeera की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने इतने साल तक अफगानिस्तान में लोकतंत्र कायम करने के लिए भारी रकम खर्च की. लेकिन आज वहां की अराजकता, एयरपोर्ट पर मची भगदड़ आदि को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि अमेरिका का यह धन पानी हो गया है. (फाइल फोटो: Getty Images)

Advertisement
  • 4/8

अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक के गवर्नर भी वहां से फरार हो चुके हैं, ऐसे में वहां की मुद्रा में भारी गिरावट आई है. मंगलवार को अफगानी मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले करीब 1.7% तक गिरकर 83.5 पर पहुंच गया. जब लोग ही सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे, अस्थरिता बनी रहेगी, घूसखोरी, भ्रष्टाचार चरम पर होगी तो अफगानिस्तान में औपचारिक अर्थव्यवस्था का फलना-फूलना नामुमकिन ही होगा. (फाइल फोटो: Getty Images)

  • 5/8

साल 2001 में जब करीब दो दशकों की जंग से अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई थी, तब उसी साल अक्टूबर में अमेरिका के नेतृत्व में वहां संयुक्त सेनाओं ने धावा बोल दिया. इन सेनाओं ने तालिबान को सत्ता से बेदखल कर दिया. इसके बाद से अमेरिका वहां करीब 2.26 ट्रिलियन डॉलर रकम खर्च कर चुका है. (फाइल फोटो: Getty Images)

  • 6/8

इसमें से करीब 1 लाख करोड़ डॉलर अमेरिका के रक्षा विभाग के ओवरसीज कॉन्ट‍िजेंसी ऑपरेशन बजट के लिए खर्च किए गए. इसके बाद करीब 530 अरब डॉलर की राश‍ि जंग के लिए अमेरिका द्वारा की गई फंडिंग के ब्याज देने में खर्च हो गई. (फाइल फोटो: Getty Images)

Advertisement
  • 7/8

हालांकि पिछले 20 साल में अफगानिस्तान की इकोनॉमी पटरी पर लौट आई थी, लेकिन वहां गरीबी कम नहीं हुई थी. पिछले साल वहां के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने बताया कि देश की 90 फीसदी जनसंख्या एक दिन में 2 डॉलर से भी कम में गुजारा करती है. (फाइल फोटो: Getty Images)

  • 8/8

साल 2001 के बाद से अमेरिका ने अफगानिस्तान के पुनर्न‍िर्माण पर करीब 144 अरब डॉलर खर्च किए. इसमें सबसे विफल अमेरिकी प्रयास दिख रहा है अफगानिस्तान की सेना के प्रश‍िक्षण और सक्षम बनाने पर खर्च किए गए 88.3 अरब डॉलर के मामले में. अफगान सेना ने तालिबानियों के सामने जिस तरह से घुटने टेके हैं, उससे साफ लग रहा है कि यह खर्च व्यर्थ गया है. अफगानिस्तान की 3 लाख संख्या वाली सेना ने जिस तरह से तालिबान के सामने घुटने टेक दिए, वह हैरान करने वाला है. (फाइल फोटो: Getty Images)

Advertisement
Advertisement