Advertisement

विश्व

बांग्लादेश ने प्रति व्यक्ति आय में भारत को छोड़ा पीछे

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • 1/8

बांग्लादेश जब 1971 में पाकिस्तान से अलग होकर स्वतंत्र देश बना तो उसकी गिनती दुनिया के गरीब देशों में होती थी. बांग्लादेश का जनघनत्व भी भारत की तुलना में ज्यादा है. इसके साथ ही प्राकृतिक आपदाओं से भी बांग्लादेश परेशान रहा है. लेकिन इन सब चुनौतियों के बावजूद बांग्लादेश आगे बढ़ता गया और अब भारत से भी कई मामलों में आगे निकलता दिख रहा है.

 

  • 2/8

प्रति व्यक्ति आय के मामले में बांग्लादेश ने भारत को पीछे छोड़ दिया है. बांग्लादेश के योजना मंत्री एमए मन्नान ने सोमवार को बताया कि देश में प्रति व्यक्ति आय 2,064 डॉलर से बढ़कर 2,227 डॉलर हो गई है. मन्नान ने ये डेटा प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ हुई कैबिनेट बैठक में रखा. इसकी जानकारी कैबिनेट सचिन खान्दकर अनवारुल इस्लाम ने पत्रकारों को दी. कैबिनेट सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री इस बैठक में वर्चुअली शामिल हुई थीं.

  • 3/8

अभी भारत में प्रति व्यक्ति आय 1,947 डॉलर है जो कि बांग्लादेश से 280 डॉलर कम है. बांग्लादेश के कैबिनेट सचिव ने कहा, ''2020-21 वित्तीय वर्ष में बांग्लादेश में प्रति व्यक्ति 2,227 डॉलर है लेकिन पिछले वित्तीय वर्ष में प्रति व्यक्ति आय 2,064 थी. मतलब नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है.''

Advertisement
  • 4/8

2007 में बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति आय भारत से आधी थी. बांग्लादेश प्रति व्यक्ति आय में भारत को पीछे छोड़ देगा, इसका अनुमान आईएमएफ ने हालिया वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक में लगाया था. लेकिन यह अनुमान साल 2025 के लिए था.
 

  • 5/8

भारत के पूर्व आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने इस तुलना को गलत बताया था. उन्होंने कहा था कि दोनों देशों नंबर्स की तुलना नहीं की जा सकती है. मार्केट एक्सचेंज रेट दोनों देशों का एक नहीं है और इसी वजह से दोनों देशों में महंगाई दर भी अलग होती है. डॉलर की कीमत भी दोनों देशों में अलग-अलग है. 

  • 6/8

हालांकि, अधिकतर विश्लेषक ये बात मानते हैं कि बांग्लादेश ने कई आर्थिक-सामाजिक पैमानों पर तरक्की की है. 1974 में भयानक अकाल के बाद 16.6 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाला बांग्लादेश खाद्य उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर बन चुका है. बांग्लादेश में अब भी बड़ी संख्या में लोग गरीबी में जीवन बसर कर रहे हैं लेकिन विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, प्रतिदिन 1.25 डॉलर में अपना जीवन चलाने वाले लोग 2019 में 9 फीसदी ही रह गए थे.

Advertisement
  • 7/8

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बांग्लादेश तेजी से प्रगति कर रहा है. कपड़ा उद्योग में बांग्लादेश चीन के बाद दूसरे नंबर पर है. हाल के एक दशक में बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था औसत 6 प्रतिशत की वार्षिक दर से आगे बढ़ी है. साल 2018 जून महीने में यह वृद्धि दर 7.86 फीसदी तक पहुंच गई थी.
 

  • 8/8

पाकिस्तान से अलग होने से पहले बांग्लादेश (पूर्वी पाकिस्तान) वहां का सबसे गरीब क्षेत्र हुआ करता था. 1971 में स्वतंत्रता के बाद भी बांग्लादेश भीषण गरीबी में रहा. हालांकि, साल 2006 के बाद से बांग्लादेश की तकदीर बदलने लगी और विकास की रेस में पाकिस्तान से आगे निकल गया. अब बांग्लादेश अर्थव्यवस्था के कई मामलों में भारत की बराबरी भी करता नजर आ रहा है.

Advertisement
Advertisement