हमास के आतंकियों ने इजरायल के सैनिकों से लेकर नागरिकों तक को बंधक बनाया है और किडनैप करके ले गए हैं. अब इस्लामी उग्रवादी हमास ने धमकी दी कि जब भी इजरायल बिना किसी चेतावनी के फिलिस्तीनी घर पर बमबारी करेगा तो वो एक इजरायली बंदी को मार डालेगा.
इजरायल ने गाजा पट्टी को घेरने की बड़ी रणनीति तैयार की है. यहां नाकाबंदी लगा दी है, जिससे यह आशंका बढ़ गई कि इजरायल आसमान के साथ अब जमीनी हमले की योजना को अंजाम देने जा रहा है. हिंसा में 1,500 से ज्यादा लोगों की जान गई है.
दक्षिणी गाजा पट्टी में राफा शरणार्थी शिविर में इजरायली हमले में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं. अंतिम संस्कार के दौरान शोक मनाने के लिए लोग पहुंचे. परिवार के सदस्य शवों को अपने साथ ले गए. (फोटो- एपी)
इजरायल के अटैक के बाद गाजा पट्टी में लोगों में दशहत है. आंखों में डर देखने को मिल रहा है. गम और गुस्सा भी जाहिर किया जा रहा है. यहां लोग खुद और परिवार को बचाने की मशक्कत कर रहे हैं.
उत्तरी गाजा पट्टी में जबालिया शरणार्थी शिविर में इजरायल की तरफ से हवाई हमला किया गया. मौके पर फिलिस्तीनी बचावकर्मी पहुंचे. (फोटो रॉयटर्स)
गाजा पट्टी इलाके में लोग घरो ंमें दुबके हैं. बाहर निकलने में जान गवांन का खतरा बढ़ गया है. यहां बच्चे भी डरे सहमे देखे जा रहे हैं. घरवाले सुरक्षित स्थानों की तलाश में जुटे हैं.
इजरायल अटैक में गाजा में एक फिलिस्तीनी बच्चा घायल हो गया. उसे एक डॉक्टर ने दौड़कर एम्बुलेंस तक पहुंचाया और प्राथमिक उपचार किया. (फोटो- रॉयटर्स)
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, शनिवार से इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 687 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 3,726 घायल हुए हैं.
मीडिया रिपोर्टों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाजा पट्टी में जिन स्थानों पर हमला किया गया, उनमें अपार्टमेंट ब्लॉक, एक मस्जिद और अस्पताल शामिल थे. हमलों में सड़कें और घर भी नष्ट हो गए हैं.
इजराइल ने निजी फिलिस्तीनी दूरसंचार कंपनी के मुख्यालय पर भी बमबारी की, जिससे लैंडलाइन टेलीफोन, इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं.
इजरायली सेना ने कहा, हमने जमीन और आसमान से गाजा पट्टी को निशाना बनाया, जिसमें एक हथियार डिपो भी शामिल था. यह गाजा की तट रेखा पर इस्लामिक जिहाद और हमास के ठिकानों से संबंधित था.
इजराइल का कहना है कि गाजा पट्टी पर घिरे हुए क्षेत्र में हवाई बमबारी की गई है. ये सबसे बड़ी बमबारी में से एक है. इजराइल का कहना है कि वह गाजा पर पूरी तरह नाकाबंदी लगाएगा, जिसमें भोजन और ईंधन के प्रवेश पर प्रतिबंध भी शामिल है.
इजरायली टीवी चैनलों ने कहा, हमास के हमले में मरने वालों की संख्या 900 हो गई है. करीब 2,600 घायल हुए हैं और दर्जनों को बंदी बना लिया गया है. मरने वाले ज्यादातर इजराइली युवा थे. एक संगीत समारोह में लोगों को गोलियों से भूना गया है. वहीं, अब इजरायल ने गाजा पट्टी पर नाकेबंदी तेज कर दी है. यहां सेना ने हमास के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है.
हमास के प्रवक्ता अबू उबैदा ने बंदी बनाए गए दर्जनों इजराइलियों को मारने की धमकी दी है. उसने कहा, हमास किसी नागरिक के घर पर बिना किसी चेतावनी के बमबारी किए जाने पर एक इजरायली बंदी को फांसी देगा और इसका वीडियो जारी करेगा.