Advertisement

विश्व

कार में बीयर पीते हुए कर रहा था फेसबुक लाइव, बोला- पीकर बढ़िया चलाता हूं, एक्सीडेंट में गर्लफ्रेंड सहित 3 मरे

aajtak.in
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • 1/5

एक शख्स अपनी कार में बीयर पीते हुए फेसबुक लाइव कर रहा था जिसके कुछ ही देर बाद उसकी कार का एक्सिडेंट हो गया. फेसबुक लाइव में ड्राइवर कह रहा था- 'मैं पीने के बाद ज्यादा अच्छा ड्राइव करता हूं.'
 

  • 2/5

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कार चलाते हुए फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करने के ठीक छह मिनट बाद हादसा हो गया. कार एक पिकअप वैन से टकरा गई. कार में सवार युवक की गर्लफ्रेंड सहित तीन लोगों की मौत हो गई.
 

  • 3/5

हादसे के वक्त कार चला रहे व्यक्ति का नाम कैमिलो मोरेजॉन है. रविवार को हुई यह घटना अमेरिका के टेक्सास की है. कैमिलो की उम्र 47 साल है. वह होंडा कंपनी की कार ड्राइव कर रहा था.

Advertisement
  • 4/5

बताया जाता है कि घटना में कार जिस पिकअप ट्रक से टकराई, उसके ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, कार के ड्राइवर कैमिलो पर शराब पीकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. 

  • 5/5

हालांकि, हादसे के दौरान कैमिलो खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल हॉस्पिटल में उसका भी इलाज चल रहा है. जांचकर्ताओं का कहना है कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या किसी बार ने शराब बेचने का समय खत्म हो जाने के बाद कपल को बीयर दी थी.
 

Advertisement
Advertisement