Advertisement

विश्व

बर्फ में दबी गाड़ियां, मकान और कारों में फ्रोजेन लाशें... अमेरिका ने ऐसी बर्बादी नहीं देखी होगी, Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST
  • 1/8

इन दिनों बड़ी चर्चा और चिंता का विषय बने अमेरिका के बर्फीले तूफान ने सब कुछ अस्त व्यस्त कर रख दिया है. जानकारों का कहना है कि ये बर्फीला तूफान आर्कटिक डीप फ्रीज (Arctic Deep Freeze) की वजह से आया है. कहर बरपाने वाले इस तूफान की वजह से अब तक 60 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है. ग्रेटर बफैलो रीजन के लेक एरी में जो कि कनाडाई सीमा के पास है, वहां सबसे ज्यादा बुरी हालत देखी जा रही है. वहां करीब 1.27 मीटर मोटी बर्फ जमा है. तेज बर्फीली हवाओं की वजह से लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो रहा है. लगातार बर्फबारी हो रही है, रुकने का नाम नहीं ले रही.

  • 2/8

पूरे अमेरिका में बीते सोमवार को 3800 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं. यही नहीं, बिगड़ते हालातों को देखते हुए 70 फीसदी तक उड़ानें रद्द हो रही हैं. तो वहीं बफेलो में भी सभी तरह की परिवहन सुविधाएं प्रभावित रहीं. यहां ट्रेनें और हवाई यात्रा को रद्द करना पड़ा. यहां तक कि भीषण बर्फबारी के चलते सड़क रास्ते भी बंद कर दिए गये हैं.

  • 3/8

अमेरिका की ट्रेन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एमट्रैक ने कहा है कि ट्रेन में रिजर्वेशन करा चुके जिन यात्रियों का टिकट कैंसिल हो रहा है, उन्हें किसी और दिन की ट्रेनों में एडजस्ट कर दिया जाएगा. अगर यात्री पहले ही एमट्रैक के कॉल सेंटर पर फोन करके अपने रिजर्वेशन को बदल देते हैं तो उनसे कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जाएगा.

Advertisement
  • 4/8

बफेलो समेत उन इलाकों में ड्राइविंग बैन लागू है जहां बर्फ ने अपना सितम ढा रखा है. अमेरिका में चारों तरफ जमी बर्फ की मोटी चादर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसी कड़ी में अमेरिका के टेनेसी में सोमवार को एक झरना की तस्वीरें भी सामने आईं जो कि सर्दी और मौसम के बर्फीले अटैक में 90 फीसदी से ज्यादा जम गया. वाटर फॉल को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में टेलिको प्लेन्स में बाल्ड रिवर फॉल्स को बड़े पैमाने पर बर्फ से ढका देखा जा सकता है.

  • 5/8

अमेरिका में बर्फबारी के चलते 7 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है. ठंड से सबसे प्रभावित न्यूयॉर्क का बफेलो है. यहां 43 इंच बर्फबारी हुई है. इसके चलते लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. इतना ही नहीं पॉवर स्टेशन पर बर्फबारी के चलते बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. यहां 10 से ज्यादा लोगों की मौत ठंड से हुई है.

  • 6/8

आर्कटिक ब्लास्ट (Arctic Blast) ने अमेरिका पर Bomb Cyclone ला दिया है. उत्तरी ध्रुव यानी आर्कटिक की तरफ से ठंडी हवाएं अमेरिका की तरफ आ रही हैं. तापमान तेजी से गिर रहा है. ज्यादातर अमेरिका में तापमान औसत से बहुत नीचे है. दिन में कुछ स्थानों पर पारा 11 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. जबकि कुछ जगहों पर रात में पारा माइनस 57 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.

Advertisement
  • 7/8

बर्फीले तूफान ने अमेरिकावासियों के हाड़-मांस कंपा दिए हैं.  इसे अमेरिकी इतिहास की सबसे खराब आपदा बताई जा रही है. तूफान के कहर का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कार और घरों से लोगों के शव बाहर निकाले जा रहे हैं.

  • 8/8

हालातों को देखते हुए हाल में न्यूयॉर्क के गवर्नर ने आपातकाल की घोषणा कर दी है क्योंकि तूफान के कारण राज्य में तापमान असहनीय हो गया था. न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने कहा, "हमारे पास बर्फ, बाढ़, जमा देने वाला तापमान, और वह सब कुछ है जो इस सप्ताह के अंत में प्रकृति माँ हम पर लाद सकती है. राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है, जो तापमान में तेजी से गिरावट के साथ बर्फ में बदल जाती है. राज्य के अन्य हिस्सों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यह लाइफ थ्रेटेनिंग है.

Advertisement
Advertisement