अमेरिका के कैलिफोर्निया में सेक्स से संबधित एक ऐसा कानून बनाया जा रहा है जो काफी सुर्खियों में है. यहां शारीरिक संबंधों को लेकर एक नए कानून का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इसके अनुसार अब सेक्स के दौरान कंडोम हटाने के लिए पार्टनर की सहमति लेनी जरूरी होगी. ऐसा ना करने पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है. कैलिफोर्निया अमेरिका का पहला ऐसा राज्य है जहां चुपके से कंडोम निकालने को गैरकानूनी घोषित किया जा रहा है.
Photo: Getty Images
यहां के विधायकों ने गवर्नर गेविन न्यूसम को एक विधेयक भेजा है जिसमें पार्टनर की मौखिक सहमति लिए बिना कंडोम हटाना अवैध घोषित करने की मांग की गई है. इस तरह के मामले नागरिक संहिता के तहत दर्ज किए जाएंगे और इसके लिए दंड प्रक्रिया संहिता में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा.
Photo: Getty Images
प्रस्ताव के अनुसार, बिना सहमति कंडोम निकालने वाले आरोपी पर सिविल कोड के तहत मामला दर्ज किया जा सकेगा. इसमें पीड़ित अपने हर्जाने के लिए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दायर कर सकता है. डेमोक्रेटिक असेंबली की क्रिस्टीना गार्सिया 2017 से इस तरह के कानून पर जोर दे रही हैं. हालांकि उस समय अन्य विधायकों ने कहा था कि भले ही बिना मंजूरी कंडोम निकालना क्रिमिनल कोड में ना आता हो लेकिन ये करना पहले से ही अपराध है.
Photo: Getty Images
उस समय जानकारों ने कहा था कि अगर इस पर कानून बनता है तो भी इसके तहत मुकदमा दर्ज कराने में कई तरह की अड़चनें आ सकती हैं. जैसे कि पीड़ित को ये साबित करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है कि आरोपी ने सेक्स के दौरान जानबूझ कर कंडोम हटाया या फिर वो गलती से निकल गया.
Photo: Getty Images
हालांकि, इस साल विश्लेषकों ने कहा कि गार्सिया का बिल नागरिक कानून में किसी भी तरह की अस्पष्टता को दूर करेगा. गार्सिया ने कहा कि इस तरह के अपराध पीड़ितों को लंबे समय तक शारीरिक और भावनात्मक रूप से नुकसान पहुंचाते हैं.
Photo: Getty Images
न्यूयॉर्क और विस्कॉन्सिन के सांसद भी पहले इस तरह का प्रस्ताव ला चुके हैं लेकिन गार्सिया का कहना कि कैलिफोर्निया इसे अवैध बनाने वाला पहला राज्य होगा. उनका बिल इस साल बिना किसी विरोध के पारित हुआ है. अपने एक बयान में गार्सिया ने कहा, 'यह घृणित है कि कुछ ऑनलाइन कम्युनिटीज इस तरह के अपराध का बचाव कर रही हैं और सलाह दे रही हैं कि बिना मंजूरी के कंडोम को किस तरह हटाया जा सकता है लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि कानून में ये पूरी तरह से अपराध है.'
Photo: Getty Images
इस कानून के तहत सेक्स वकर्स भी अपने उन ग्राहकों पर मुकदमा दर्ज कर सकेंगी जो सेक्स के दौरान सहमति के बिना कंडोम निकाल देते हैं. इसके अलावा मंगलवार को सीनेट ने महिलाओं के पक्ष में एक और बड़ा कदम उठाया. सीनेट ने शादीशुदा रेप पीड़िता को अविवाहित रेप पीड़िता के बराबर ही माना है.
Photo: Getty Images
कैलिफोर्निया उन 11 राज्यों में से एक है जहां पति द्वारा किए गए रेप और अन्य यौन हिंसाओं के बीच अंतर किया जाता है. बिल के समर्थकों ने कहा कि रेप का ये अंतर तब से मौजूद है जब महिलाओं से ये उम्मीद की जाती थी कि वो किसी भी हालत में अपनी पति की हर हरकत का समर्थन करें.
Photo: Getty Images